logo

रायगढ़ लोकसभा में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने की अपील : दीपांजली बारिक

सरायपाली : सन्तलाल बारिक की रिपोर्ट.

महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मा. फूलोदेवी नेताम के दिशा निर्देशों एवं शीर्ष नेतृत्व और सरायपाली विधायक मा. श्रीमती चातुरी डिग्रीलाल नंद जी के मार्गदर्शन में महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं सरायपाली विधानसभा प्रभारी श्रीमती दीपांजली बारिक ने कहा की आगामी 7 मई 2024 को रायगढ़ लोकसभा का चुनाव है, मैंने शीर्ष नेताओं के साथ स्थानीय पदाधिकारियों के सहयोग से चुनाव प्रचार खरसिया एवं सारंगढ़ विधानसभा में किया, गांव गांव में कांग्रेस के पक्ष में रुझान है, राहुल गांधी जी के पांच न्याय जनता उत्साहित करेगा, कांग्रेस की जीत होगी, और हमारे प्रत्याशी डॉ. मेनका देवी सिंह की प्रचंड मतों से जीत होगी. जनता के श्रेय और आशीर्वाद से कांग्रेस की सरकार बनेगी. श्रीमती बारिक ने अपील करते हुए कहा...
*मेरे देवतुल्य कांग्रेसी भाई व बहनों को सादर नमस्कार*
आज से सिर्फ 1 दिन बाद लोकसभा चुनाव के मतदान का दिन है, इस अवसर पर मैं आपसे निवेदन करना चाहती हूँ,
आप जिस ब्लॉक, गाँव, कस्बा, बूथ के निवासी हैं, वहां हो सकता है कि कांग्रेस पार्टी का झंडा, बैनर,पाम्पलेट इत्यादि किसी कारण से नही पहुंच पाया हो,प्रत्याशी या उनका कोई प्रतिनिधि(विधायक, पूर्व विधायक, छाया विधायक) या संगठन का व्यक्ति भी नही पहुंच पाया हो, तो क्या हुआ आप कांग्रेस के मजबूत सिपाही है,वो मजबूत सिपाही जो 15 साल के कुशासन के आगे भी नहीं झुका था और ना ही अभी 4 माह पुरानी डबल इंजन सरकार की सत्ता के दबाव के आगे झुकेगा, कार्यकर्ताओं ने कई लालच तक को ठुकरा दिया, साथियों अगला दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है, विरोधी पार्टी वाले आएंगे आपको भय दिखाएंगे या लालच देंगे, और आपको पार्टी विरोधी कार्य करने के लिए उकसायेंगे, हो सकता है, बूथ में आकर विरोधी पार्टी के लिए कार्य करने कहे.
लेकिन आप याद करे कि इस कांग्रेस पार्टी से आपकी पहचान है, मान है, सम्मान है, और यही ईमानदारी आपकी पहचान है इसी पार्टी को आपने अपना कीमती समय दिया है, विरोधी पार्टी वाले आपको 1 दिन के लिए बहका कर अपना स्वार्थ सिद्ध करके आपको भूल जाएंगे.
आपसे निवेदन है कांग्रेस के मजबूत सिपाही बनकर आप अपने बूथ में अड़े रहे, डटे रहे, मुस्तैदी से कार्य करे,और कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाये, ताकि आपकी स्वयं की पहचान कायम रह सके.

61
8495 views